Loading...

We Help To Get The Best Support To Our Group Members

दान दाता सेल्फ केयर समिति 19 जुलाई सन् 2024 को रजिस्टर्ड हुई। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर jun/02645/2024-2025 है।वेबसाइट तथा अन्य परिचालन संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए दिनांक 26 अगस्त सन् 2024 को सुचारू रूप से प्रारम्भ किया गया। अगस्त 2024 से पूर्व इस क्षेत्र में जितनी भी संस्थाएं कार्यरत हैं, वह किसी समूह विशेष को ही लक्षित कर संचालित हो रही हैं लेकिन ddsct पहली संस्था है जिसने जनसामान्य को ध्यान में रखते हुए इस सामाजिक कार्य को पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है।

Thanks For Visit Us Register Now